Loading...
Welcome To Govt. High School
Message From Childrens

विद्यालय में पढ़े हुए विद्यार्थियों से संबंधित उपलब्धियां वर्ष 2011 में रामपुर जनपद के चमरौआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम नौगवाँ तथा उसके आसपास के ग्रामों में कहीं भी कक्षा 8 से आगे की शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। छात्र -छात्राओं को दूर- दराज के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने जाना होता था ।इसमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इन्हीं कठिनाइयों की दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2011 में ग्राम नौगवाँ जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश में शिक्षा की एक अलख ज्योति जलाई गई और ग्राम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की गई। लगभग 12 ग्राम पंचायतों के छात्र-छात्राओं की कक्षा 9 से कक्षा 10th की शिक्षा के लिए यह विद्यालय स्थापित हुआ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत खोले गए इस विद्यालय में 2011 से अब तक पूरे रामपुर जनपद में सबसे अधिक २५० छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में पंजीकृत रहे हैं विद्यालय में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है इसके अंतर्गत खेलकूद, कविता लेखन ,निबंध लेखन,आर्ट एंड क्राफ्ट, नाट्य मंचन, छात्र-छात्राओं में उत्साहवर्धन हेतु पारितोषिक वितरण, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि करा कर उनको कुशल किया जाता है यह वह मंजिल है जहां छात्र छात्राओं को विज्ञान और मानविकी, सामाजिक विज्ञान की आधारभूत जानकारी से परिचित कराया जाता है हाईस्कूल स्तर के छात्रों को राष्ट्रीय परिवेश और इतिहास की भी जानकारी दी जाती है जिससे कि वे अपने कर्त्तव्य और नागरिक अधिकारों का ज्ञान प्राप्त करते रहें विद्यालय में छात्र- छात्राओं को छात्रों की कार्य क्षमता योग्यता तथा अनुभव बढ़ाने का शुभ अवसर प्रदान किया जाता है इसी के अनुसार यहां से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्र-छात्राएं अनेकों प्रतियोगिताओं तथा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं कुछ छात्र छात्राएं कक्षा 9 में प्रवेश लेते ही अपना लक्ष्य यूपीएससी तथा पॉलिटेक्निक परीक्षाओं की तैयारी हेतु निर्धारित कर लेते हैं छात्राओं की अधिक संख्या होने के कारण यह ४ वर्गों में संचालित है कक्षा ९ के 2 वर्ग तथा कक्षा१० के २ वर्ग हैं इसी प्रकार से विद्यालय में छात्रों की समेकित शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है सभी छात्र छात्राएं विद्यालय की निर्धारित वेशभूषा में आते हैं सभी छात्र अनुशासन में रहते हुए एक साथ अध्ययन करते हैं विद्यालय में प्रतिवर्ष वार्षिक उत्सव मनाया जाता है किसी भी विद्यालय की सच्ची कसौटी ऐसे उत्सव की सफलता में ही निहित होती है इससे विद्यालय में विद्यार्थियों को अपनी कार्य क्षमता, योग्यता तथा अनुभव बढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है पुरस्कार एवं प्रतियोगिताओं द्वारा विद्यार्थियों में उत्साह का संचार होता है और यही उत्साह भविष्य में विद्यार्थियों की सफलता के मार्ग की ओर अग्रसर करता है यह विद्यालय मानव जीवन के सर्वांगीण उन्नति के लिए छात्र-छात्राओं में सत्संगति के गुण विकसित कर रहा है जिससे इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा के माध्यम से अपने लाभ के साथ साथ अपने देश के लिए भी एक उत्तरदाई तथा निष्ठावान नागरिक बन सकें।

(FROM CHILDRENS)